बीकानेर, 28 नवम्बर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि बजरंग धोरा (हनुमान मंदिर) परिसर में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को और बेहतर बनाया जायेगा ताकि यहां लगने वाले मेले के दौरान आमजन को असुविधा ना हो।

गौतम ने गुरूवार को बजरंग धोरे स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद आमजन से बातचीत कर रहे थे। यहां लोगों ने उन्हें बताया कि हनुमान मंदिर में आयोजित होने वाले उत्सवों के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है। ऐसे में इस क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग से समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्हे बताया कि इस दौरान आमजन को शौचालय की समस्या रहती है। अगर प्रशासन चल शौचालय की व्यवस्था कर देता है, तो लोगों को राहत मिलेगी। इस पर गौतम ने कहा कि मंदिर तक पहुंचने वाले सड़क मार्ग के दोनों ओर भी पार्किंग व्यवस्था कायम की जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्सवों के दौरान चल शौचालय सहित अन्य सभी सुविधा आमजन को मिलेगी।