कोलकाता / (सच्चिदानंद पारीक) श्री श्री आनंद भैरव देवस्थान (गणपत बागला रोड) के मुख्य आयोजन में बाबा भैरवनाथ के गुणगान में लगी लगी अन्य मंडलियों के सहयोग से रविवार को एक भव्य ध्वजायात्रा बड़ाबाजार स्थित मंदिर प्रांगण से निकाली गई. काफी तादाद में बाबा भैरवनाथ के भक्त इस आयोजन में सम्मलित हुए. बाबा भैरवनाथ के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकली इस शोभायात्रा ने बड़ाबाजार के विभिन्न रास्तों का परिभ्रमण किया. शोभायात्रा जहां -जहां से गुजरी भक्तों ने भैरवनाथ के जयकारों से सारा क्षेत्र गूंजायमन कर दिया. शोभायात्रा में हाथों में ध्वजा लेकर झूमते- नाचते- गाते-चलते हुए भक्त और आगे चल रही बीकानेर के श्री कोड़मदेसर भैरव बाबा के श्रीविग्रह की झांकी ने सभी भक्तों को मंत्र मुग्ध सा कर दिया. बड़ाबाजार के विभिन्न मुख्य रास्तों का परिभ्रमण करने के बाद शोभायात्रा फिर से श्री आनंद भैरव देवस्थान पहुंची जहां भक्तों ने पुजारी श्री भंवरलाल ओझा के सान्निध्य में अपनी श्रद्धा-भक्ति और भावनायें ध्वजा के माध्यम से बाबा को अर्पित की. भैरव बाबा के भक्त स्वपन बर्मन, जेठमल रंगा, दिलीप सोनकर, ऋषि तिवाड़ी भी शोभायात्रा में शामिल हुए. इंद्रकुमार सादानी, शिव किशन किराडू, श्रीलाल किराडू, श्रीश्याम व्यास, दिलीप सोनकर, मनोज श्रीमाली, गोपाल पुरोहित सहित अन्य भक्तों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.