झज्जर। गुरुवार को बिहार में बिजली गिरने से करीब 83 लोगों की मौत हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत हुई है।
बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया है कि अन्य सभी जिलों में हुए जान-माल के नुकसान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कई जिलों में बिजली गिरने का प्रभाव ज़्यादा था। इसलिए संभव है कि नुकसान अधिक हुआ होगा।
प्रत्यय अमृत ने यह भी कहा कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह का रहेगा। इसलिए लोगों को खुद से सावधानी बरतनी होगी। बारिश और वज्रपात के समय बाहर नहीं रहने के सुझावों का पालन करना होगा।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने आने वाले तीन दिनों में भी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस अलर्ट के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश एवं वज्रपात की आशंका है।