बिहार(सुपौल)-ओमएक्सप्रेस ब्यूरों–वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जिले के आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए कोरेण्टाइन सेंटर में अस्थाई शौचालय और चापाकल की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि कोरेण्टाइन सेंटर पर ठहरने वाले कोरेन्टीन मजदूरों को किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना न करना पड़े।

विभागीय जानकारी के अनुसार जिले भर में बनाये गए विभिन्न कोरेण्टाइन सेंटर में पीएचईडी विभाग द्वारा अब तक 290 चापाकल और 410 अस्थाई शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। कोरेण्टाइन सेंटर पर बड़ी संख्यां में प्रवासी मजदूरों को कोरेन्टीन में रखा गया है ऐसे में स्वच्छता के ख्याल से तत्काल हर कोरेण्टाइन सेंटर पर आवश्यकतानुसार अस्थाई शौचालय और चापाकल की व्यवस्था की गई है। बताया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार अन्य चिन्हित जगहों पर भी चापाकल और अस्थाई शौचालय का निर्माण कार्य आगे भी जारी रहेगा।कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिले भर में बनाये गए विभिन्न कोरेण्टाइन सेंटर पर आगे भी आवश्यकता नुसार कार्य किये जाते रहेंगे।