रिपोर्ट अनमोल कुमार – ओम एक्सप्रेस पटना।

बिहार की राजधानी पटना में रियल स्टेट की कंपनी यूथ होम्स एंड डेवलपर्स की रेरा ने खोली पोल फ्लैट बुकिंग के नाम पर ग्राहकों से करोड़ों का चूना लगाने के फिराक में थी कंपनी कंपनी के निदेशक पन्ना राज और ऋषभ सिन्हा परेरा ने कसा शिकंजा पटना जिला के आईआईटी बिहटा के पास बगैर रेरा से पंजीयन कराएं न्यूयॉर्क हैमलेट प्राइवेट लिमिटेड तथा यूथ होम्स एंड डेवलपर्स के नाम से अवैध कंपनी चलाना और ग्राहकों से फ्लैट बुकिंग एवं गृह निर्माण के नाम पर करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है रेरा ने धारा 35 और 59 रियल एस्टेट का पत्र जारी कर नियमन 260 सेक्शन 3 के तहत संज्ञान लेकर कंपनी पर कार्यवाही हेतु नोटिस जारी की है।

साथ ही फ्लैट की बुकिंग विज्ञापन आवंटन पर भी रोक लगा दिया है रेरा ग्राहक की संपत्ति एवं सपनों की सुरक्षा हेतु सरकारी एजेंसी है जो 14 अन्य बड़ी रियल एस्टेट की कंपनियों पर भी अपना जांच पड़ताल शुरू कर दी है जिसमें प्रमुख कंपनियां 1 अग्रणी होम्स दो पाटलिपुत्र बिल्डर्स 3 उत्कर्ष इंफ्रा कंस्ट्रक्शन 4 श्री लोकेश नाथ बाबा बिल्डर 5 गोवा सिटी प्रोजेक्ट 6 आबू कंपनी 7 अहिल्या होम्स मेमोरियल कंस्ट्रक्शन सहित कई रियल एस्टेट की कंपनियां रेरा से निबंधित नहीं है और अनधिकृत रूप से जमीन और फ्लैट की बुकिंग कर रहे हैं