-त्रिवेणीगंज में कोरोना पोजेटिव के दो मामले

बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-बिहार में कोरोना का कहर जारी है।ऐसे में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रहा है। सोमवार को सुपौल में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है। जिससे संबंधित इलाके में हड़कंप मच गया।सोमवार को पुष्टि हुए कोरोना पोजेटिव मामले की बात अभी ठंढ़ी भी नहीं हुई थी कि मंगलवार की सुबह फिर एक कोरोना पोजेटिव मामले की पुष्टि हुई।जिसके बाद प्रशासन ने संबंधित इलाके को कंटेन्मेंट जॉन में तब्दील करते हुए सील कर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है।अब तक सुपौल में मिले कोरोना पोजेटिव मामलों में सबसे अधिक दो पोजेटिव केस त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र में मिला है जहां पहला मामला सोमवार को सामने आया और दूसरा मामला मंगलवार की सुबह सामने आई है।त्रिवेणीगंज में मिले पहले पोजेटिव केस प्रखंड क्षेत्र के 26 वर्षीय युवक का है जो 6 मई 2020 को गुजरात के बड़ोदा से स्पेशल ट्रेन से कटिहार पहुँचे थे।

जिसके बाद उसको अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के क्वारेनटाइन कैम्प में लाया गया था।उक्त युवक की सैम्पलिंग कर दिनांक 8 मई 2020 को जाँच हेतू DMCH भेजा गया था।जिसमें सोमवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।वहीं मंगलवार सुबह दूसरा मामला त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के डपरखा पंचायत में 17 वर्षीय एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की बात सामने आयी है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित कोरोना पोजेटिव 17 वर्षीय युवक 8 मई को महाराष्ट्र के नंदूवार से लौटा था जिसे होम क्वारेनटाईन किया गया था और उसकी सैम्पलिंग 9 मई को जांच के लिए भेजा गया था जिसमें मंगलवार को सामने आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।तीसरा मामला 18 वर्षीय युवक जो जिले के प्रतापगंज प्रखंड के चिलौनी दक्षिण का निवासी हैं 6 मई को अहमदाबाद से सीतामढ़ी आए थे जिन्हें प्रतापगंज उच्च विद्यालय में क्वारेनटाईन किया गया था।उक्त युवक की सैम्पलिंग भी 8 मई 2020 को जाँच हेतु DMCH भेजा गया था।आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में इनमें भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी कोरोना संक्रमितों को सदर अस्पताल सुपौल में आइसोलेट किया गया है इधर कोरोना पोजेटिव केस के सामने आने के बाद आला अधिकारी सड़कों पर उतरकर संबंधित क्षेत्रों को पूर्णतः सील कर कंटेन्मेंट जॉन में तब्दील कर दिए हैं।