बीकानेर 14 मई 2020, भारतीय जनता पार्टी शहर जिले का शिष्टमंडल आज फड बाजार एवं के.ई.एम रोड में व्यापार प्रक्रिया ठीक प्रकार से और पटरी पर लाई जा सके, इस मांग को लेकर आज जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मिला। लगभग 50 दिन की तालाबंदी के बाद पूर्ण रूप से तहस- नहस हो चुके व्यापार को फिर से सुचारू एवम सुरक्षित रूप से शुरू हो सके विषय पर प्रशाशन से चर्चा की गई। शिष्टमंडल के साथ के.ई एम रोड व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं फड बाजार व्यापार संघ के पदाधिकारी भी साथ थे

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं शिष्टमंडल ने सुझाव दिया की शुरुआत में व्यापारी एक साथ प्रतिष्ठान न खोल कर सुरक्षा और भीड़ -भाड़ को ध्यान में रखते ओड -इवन व्यवस्था के तहत अपनी दुकानें खोलेंगे दुकानों का सैनिटाइजेशन के साथ साथ मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना करते हुए ग्राहकों की भी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा।प्रशाशन के साथ बैठक में यह भी तय हुआ की स्वीकृति वस्तुओं की दुकानें खोली जाएंगी जैसे-जैसे राज्य सरकार से गाइडलाइन प्राप्त होगी उन दुकानों को खोलने की अनुमति आगे दी जाती रहेगी के .ई .एम रोड पर स्थित मिठाई की दुकानें परचून और किराने की दुकानें आदि को खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने राज्य सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के तहत आज प्रदान की है।शिष्टमंडल में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व शहर जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा ,उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल अग्रवाल के साथ साथ व्यापार मंडल के दीन दयाल, कपूर चंद राठी, मक्खन लाल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।