बीकानेर/ रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित देवेंद्र नगर इलाके में 50 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले बीकानेर के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 5 आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से 30 किलोमीटर पहले ही चलते ट्रेन में पकड़ लिया और रायपुर ले आई। आरोपी घटना के अंजाम देकर दिल्ली के रास्ते राजस्थान भाग रहे थे। पुलिस ने घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं। लूट की रकम भी आरोपियों से बरामद कर ली गई है। घटना के दौरान बदमाशों ने कट्टा दिखाकर पीडि़त को डराया और पीटा था। एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई थी। पुलिस के पास इस बात का भी इनपुट पहुंचा कि आरोपी पहले नागपुर गए फिर वहां से दिल्ली रवाना हुए।

रायपुर पुलिस की एक टीम दिल्ली में थी, सूचना मिलते ही घेराबंदी की
इस पर अन्य मामलों की जांच के लिए पहले से ही दिल्ली में मौजूद रायपुर पुलिस टीम को सूचित किया गया और ट्रेन में आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। 13 फरवरी की रात आरोपियों ने देवेंद्र में बजरंग शर्मा नाम के व्यक्ति के घर जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बजरंग प्लाइवुड के पैसों के लेन-देन का काम करता है। इसके पूर्व कर्मचारी मालाराम ने ही आरोपियों जानकारी दी थी।

इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों के नाम
– अशोक जाखड़ पिता बीबरल जाखड़ उम्र 30 वर्ष निवासी तेजरासर बीकानेर,
– प्रेम जाट पिता अडमाना जाट उम्र 22 वर्ष निवासी गंगाशहर बीकानेर*
– जयकिशन गोदारा पिता बिरमाराम गोदारा उम्र 20 वर्ष निवासी गंगाशहर, बीकानेर*
– गणेश जाट पिता लक्ष्मणराम जाट उम्र 22 वर्ष निवासी गंगाशहर, बीकानेर*
– भंवर चौधरी पुत्र हरिराम चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी रानीबाजार, बीकानेर