– तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएमएचओ

बीकानेर,। मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत बीकानेर को जल्द ही अपने पहले जनता क्लीनिक की सौगात मिल सकती है। स्वास्थ्य निदेशालय व मंत्रालय से अनुमति मिलते ही चौपड़ा कटला क्षेत्र के बाशिंदों के लिए नई स्वास्थ्य सेवा शुरू हो जाएगी। चौपड़ा कटला भवन में ही उक्त जनता क्लीनिक खोला जा रहा है जिसे धनवंतरी जनता क्लीनिक नाम दिया गया है। इसके लिए सीएमएचओ व दानदाता के मध्य फाइनल एमओयू पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं। जल्द ही इसके सम्भावित लोकार्पण को देखते हुए तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेने सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप चोपड़ा कटला पहुंचे। उन्होंने दानदाताओं व व्यवस्थापको के साथ भवन का निरीक्षण व बैठक कर शेष तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के महासचिव सतीश मैनी, राजीव शर्मा व दिनेश वत्स बंधु मौजूद रहे। डॉ कश्यप ने बताया कि जनता क्लीनिक भवन में आवश्यक सिविल कार्य, रंग रोगन व फर्नीचर की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के साथ ही जल्द ही जनता क्लीनिक का परिचालन शुरू हो जाएगा। भवन व उसके रखरखाव जैसी व्यवस्थाएं दानदाता द्वारा की जावेगी जबकि समस्त मानव संसाधन, जिसमें चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन इत्यादि की व्यवस्था समस्त दवाइयों जांचों व योजनाओं के परिचालन सहित राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।