बीकानेर 20 नवम्बर 2020। जिले में कोरोना का कहर जारी है। बीकानेर, गंगाशहर के अंदरूनी इलाकों से रोजाना बड़ी संख्या से कोरोना संक्रमित केस मिल रहे है। देश में कोरोना तीसरी स्टेज पर पहुंच गया है। राजस्थान की बात करें तो बीकानेर में भी कोरोना की स्थिति भयावन है। अगर कोरोना की तीसरी स्टेज को हमने रोका नहीं तो बीकानेर की स्थिति भयावह हो जाएगी। शनिवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में शनिवार को 94 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। इधर, सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर में शनिवार को 1164 जनों के सैम्पलों की जांचें हुई जिसमें से 84 पाॅजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर में अब तक कुल 27490 कोरोना रोगी मिल चुके है। बीकानेर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित रोगी मिल रहे है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में शनिवार सुबह तक 293064 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 262076 नेगेटिव रिपोर्ट हुए तथा 30988 पाॅजिटिव केस सामने आए। पीबीएम अस्पताल में 4960 लोग भर्ती हुए। प्राप्त सूचना के अनुसार एसएआरआई में 23 कोरोना पाॅजिटिव भर्ती है जिनमें 06 ऑक्सीजन पर, 05 बाईपाप पर है। एसएसबी में 124 रोगी है। आईसीयू में 30 तथा वार्ड में 94 रोगी भर्ती है। एमसीएच ब्लाॅक में कुल 44 रोगी भर्ती है। बीकानेर में आज तक 374 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3845 लोगों को छु्ट्टी दे दी गई है। बीकानेर में पिछले 24 घंटों में 5 मौतें बीकानेर में कोरोना के कारण हो चुकी है। बीकानेर में अब तक कुल 102 जनें अस्थिर है