– 975 स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

– मंगलवार को 8 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

बीकानेर, 22 फरवरी। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत सोमवार को 975 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज देकर पूर्ण टीकाकृत किया गया। इस प्रकार कुल 1,848 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण पूर्ण हो गया है। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि 15 बूथ पर 975 व्यक्तियों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई गई जिसमे वैक्सीन की 102 वायल उपयोग में ली गई। एक भी व्यक्ति को किसी प्रकार का दुष्प्रभाव परिलक्षित नहीं हुआ। ये वो स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्होंने 16 से 25 जनवरी के बीच कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली थी। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर 112, डायबिटिक सेंटर पर 87, मेडिकल कॉलेज में 85, कोठारी मेडिकल में 70, श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी पर 56, नोखा में 65, देशनोक में 55, नापासर में 45, कोलायत में 38, बज्जू में 62, गड़ियाला में 61, हदां में 28, खाजूवाला में 48, छत्तरगढ़ में 50 व लूणकरणसर 113 स्वास्थ्य कर्मियों को सेकंड डोज दी गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 8 केंद्रों पर बूथ लगाकर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। जिन स्वास्थ्यकर्मियों को 26 जनवरी तक वैक्सीन की पहली डोज लग गई थी वे सभी मंगलवार को अपने नजदीकी केंद्र पर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकेंगे। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार पीबीएम अस्पताल के डायबिटिक एवं जिरियाट्रिक सेंटर, मेडिकल कॉलेज पुराना भवन, एसडीएम जिला अस्पताल, सीएचसी महाजन, कालू, पीएचसी किलचू व पलाना में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।