– कोरोना के आंकड़े छुपा है बीकानेर स्वास्थ्य विभाग प्रशासन
बीकानेर 14 अक्टूबर 2020। बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढते क्रम में आ रही है । सीएमएचओ ने आज दोपहर में आयी रिपोर्ट के अनुसार 293 कोरोना पाॅजिटिव केस मिलाने की घोषणा की परन्तु आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों कि सूचियां उसमे नहीं जोड़ी गयी। हमारे नोखा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में 45 कोरोना पॉजिटिव नोखा से आये अभी 13 कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी हमें मिली है जिसकी सुचिसंलगन यही अतः हमें प्राप्त सूचना के अनुसार आज 351 कोरोना पॉजिटिव आये हैं. सरकार की रणनीति के अनुसार अब पुरे आंकड़े बाहर नहीं आ सकतें हैं। सरकार को या चिकित्सा एम स्वास्थ्य विभाग को आंकड़े छुपाने से क्या हासिल होगा वो ही जाने। जिले में बढ़ते कोरोना के मरीज थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीकानेर ही नहीं आस-पास के ग्रामीण इलाकों से भी कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे है।गजनेर, कोलायत , बज्जू , गंगाशहर , उदासर, नोखा व लूणकरणसर क्षेत्र में आज पॉजिटिव बहुत संख्या में आये हैं. बीकानेर में अब तक का कुल आंकड़ा 13467 तक पहुंच गया है। आज दोपहर की प्रथम सूचि में 92महिलाएं व 201पुरुष पॉजिटिव आये हैं वहीँ 2से 50 वर्ष तक की उम्र के 227 लोग पॉजिटिव आये हैं। आज 21 लोग रिपीट पॉजिटिव आएं हैं. लोग अभी भी सावचेत नहीं हुए हैं। आम रास्तों व बाजारों में बिना मास्क के लापरवाह ढंग से चलते हुए अनेक युवा उम्र के लोग नजर आ जातें हैं . सरकार व सामाजिक संस्थाएं जागरूकता अभियान चला रखा है परन्तु उसका भी कोई असर नजर नहीं आ रहा है।