बीकानेर, 29 अगस्त । बीकानेर में दूसरी सूचि में 27 कोरोना पॉजिटिव आने की बात डॉ मीणा कह रहे हैं। इस सूचि अनुसार इसमें 26 बीकानेर जिले के व एक चूरू जिले का पॉजिटिव है। अभी आयी दूसरी सूचि में आचार्यों का चौक , आंबेडकर सर्किल , भटनो का चौक , बी एस फ ,चुन्गारों का मोहल्ला , JNV कॉलोनी , लखोटिया चौक , लंका पिरोल , मोहता सराय , नाथूसर बॉस , पाबूबरी , सिंगियों का चौक , सुनारों का मोहल्ला , व्यासों का चौक , श्री डूंगरगढ़ व नोखा से हैं। आज पहली सूचि में 47 पॉजिटिव आये थे तथा अब कुल पॉजिटिव की संख्या 4699 हो गयी है। बीकानेर में 3585 रोगी ठीक होकर घर चले गए हैं। 957 लोगों का इलाज जारी है।

शुक्रवार तक 121714 लोगों की जांच हो चुकी है. शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज 73नये संक्रमित मिले है। प्रथम सूचि में इनमें स्वामी मोहल्ला,मुरलीधर नगर से पांच,गली नं एक रामपुरा बस्ती,रानीसर बास,एसबीआई बैंक पीछे गंगाशहर,गौतम चौक गंगाशहर,सेठिया मोहल्ला भीनासर,नत्थूसर गेट से दो,नाथ सागर,लाली बाई बगेची से दो,वार्ड नं 23 करमीसर,नत्थूसर बास,चोपडा कटला,गोपेश्वर बस्ती,पुरानी लेन गंगाशहर,पूगल रोड,गोपीनाथ भवन के पास,छीपा मस्जिद के पास,जस्सूसर गेट के बाहर,शीतला गेट,लालाणी व्यासों का चौक,साले की होली से दो,तिलक नगर से तीन,हनुमान हत्था,गांधी नगर पत्रकार कॉलोनी,बी सेठिया गली,जनता प्याऊ,जम्भेश्वर नगर,काश नदी बारहगुवाड,सुगनी देवी अस्पताल के पास,एलएनटी रोड से दो,विश्वकर्मा कॉलोनी से दो,दम्माणी चौक,धनपत मार्ग,स्वामियों का मोहल्ला शामिल है।
बीकानेर में आज कोरोना से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी आज सुबह पहले मृतक का नाम मनोज उम्र 30 वर्ष चूरू निवासी है तथा आज दूसरी मौत नत्थूसर गेट के बाहर निवासी 50 वर्षीय राजकुमार ओझा की कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें शुक्रवार रात को ही भर्ती करवाया गया था और शनिवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसको मिलाकर बीकानेर में अब तक कुल 85 जनों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। जबकि पीबीएम अस्पताल में अब तक 97 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।