बीकानेर, 15 मई। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस थाना सिटी कोतवाली के नया कुआं लेडी एल्गिन स्कूल, धामू मेडिकल स्टोर , कोचरों का चौक, डागा सेठिया चौक , सुनारों की बड़ी गुवाड़, तीन खंभा नया कुआं क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किए हैं।
सुनारों के चौक में आ-जा रहीं हैं एंबुलेंस, दहशत में लोग, नहीं मिल रही ट्रेवल हिस्ट्री, सबसे ‘मुंह लगा था’ पॉजीटव

शुक्रवार को जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजीटिव आया है, उसे लेकर पूरी सुनारों की गुवाड़ आशंकाओं में घिरी हुई है। गुवाड़ में पहुंची एंबुलेंस लोगों को ले जा रही है तो दहशत बढ़ चुकी है। 55 साल के इस व्यक्ति के लिए कहा जाता है कि ये सभी में घुलमिल जाने वाला था। बीकानेर की खास रंगत से सराबोर यह व्यक्ति यहां पाटे पर ही देखा गया है। ज्वेलरी का यह व्यवसायी सभी के ‘मुंह लगा हुआ था’, इसलिए चिंता बढ़ गई है। एक ही समाज के लोग होने की वजह से घरों में भी आना-जाना लगा ही रहता था। ऐसे में हर वह व्यक्ति भयभीत है। फिर सुनारों की गुवाड़ की गलियां भी संकरी-पतली है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आमने-सामने भी निकले तो बहुत करीब से निकलना होता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस व्यक्ति की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिल रही है। बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग आसपास के घरों से हर उस व्यक्ति को अपने साथ ले जा रही है, जिसके संपर्क में आने की संभावना है।