बीकानेर । बीकानेर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और गंगाशहर में हुई फायरिंग के अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पुलिस महानिदेशक मोहन लाल लाठर से बात की है। वसुंधरा राजे ने भाजपा के बीकानेर शहर के महामंत्री मोहन सुराणा व जुगल राठी बसे बात करके घटना की जानकारी ली तथा सुराणा का हौसला बढ़ाते हुए कहा की घबराने की कोई जरुरत नहीं है। आप पार्टी के सिपायी हो इस पार्टी व मैं आपके साथ हैं. सुराणा ने वसुंधरा राजे को बताया कि हाल ही में बीकानेर मे वारदातों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। इससे आमजन में भय का माहौल पैदा हो रहा है। बीकानेर में लूट, फायरिंग और मारपीट की वारदातें बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि मेरे भतीजे को जान से मारने एवं चौथ वसूली की नीयत से अर्द्ध रात्रि को घर के आगे फायरिंग की थी और बाहर खड़ी गाड़ी को जलाया गया। खुलेआम हो रही वारदातों के खिलाफ जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो अहिंसामय जीवनशैली वाले व्यक्तियों में भय का माहौल पैदा हो जाएगा। सुराणा ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी व कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की बात कही ।

इधर पूर्व काबीना मंत्री देवीसिंह भाटी ने जमकर बीकानेर पुलिस पर गुस्सा निकाला और कहा कि पुलिस रास्ता भटक गई है, उसे रास्ते पर आना होगा, पहले वह पुलिस अधिकारियों से बात करेंगे, उनके समझ में नहीं आया तो दूसरा रास्ता अपनायेगे। यह बात आज दोपहर उन्होंने बरसलपुर हाऊस में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर कही । पूर्व काबीना मंत्री भाटी ने बीकानेर पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर अनेकों गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीकानेर जैसे शांत क्षेत्र में पिछले कुछ समय से खुले आम अपराध हो रहे हैं, अवैध हथियारों की सप्लाई, गुंडागर्दी, चोरियां व हत्याऐ तथा फायरिंग जैसी घटनाएं तो आम बात हो गई है, पहली बात तो अपराधी पकड़े नहीं जाते है, पकड़े जाने पर “खानापूर्ति ” कार्यवाही की जाती है, जिसके कारण वह छूट जाते है। उन्होंने अप्रत्यक्ष पुलिस पर अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री भाटी ने कहा स्थिति भयानक होती जा रही है, उन्होंने अनेकों उदाहरण देते हुए बताया कि कल ही एक दिन में तीन घटनाएं हो चुकी है, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के घर पर बदमाशो ने हमला किया, गंगाशहर में भाजपा के महामंत्री मोहन सुराणा के भतीजे के घर पर फायरिंग व गुंडागर्दी का तांडव किया, उधोग व्यापार संघ के अध्यक्ष जुगल राठी की कार पर फायरिंग करके मारने की कौशिश की, इस कदर बढ रहे बदमाशो के हौसले पुलिस के लिए शर्मनाक है।