बीकानेर 14 नवम्बर 2020। जिले में कोरोना बड़े पैमाने में अपने पांव पसारने का सिलसिला आज भी जारी है। बीकानेर-गंगाशहर सहित आस-पास के अनेक ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आने लग गए है। हालांकि अभी सर्दी का मौसम शुरू हुआ ही है लेकिन कोरोना का रौद्र रूप पहले ही नजर आने लग गया है। बीकानेर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे है।अभी-अभी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में शनिवार को 96 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने शनिवार को 876 जनों के सैम्पलों की जांच हुई थी जिसमें से 96 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। हमें प्राप्त सूची के अनुसार बीकानेर में अब का कुल आंकड़ा 26214 तक पहुंच गया है। बीकानेर में अब तक कुल 342 जनों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है इसमें बाहर के भी शामिल है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में रविवार सुबह तक 288582 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 258962 नेगेटिव रिपोर्ट हुए तथा 29620 पाॅजिटिव केस सामने आए। पीबीएम अस्पताल में 4691 लोग भर्ती हुए। प्राप्त सूचना के अनुसार एसएआरआई में 24 कोरोना पाॅजिटिव भर्ती है जिनमें 11 ऑक्सीजन पर और 07 बाईपाप पर है। एसएसबी में 154 रोगी है। आईसीयू में 30 तथा वार्ड में 124 रोगी भर्ती है। बीकानेर में आज तक 342 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3664 लोगों को छु्ट्टी दे दी गई है। कुल 115 लोग अस्थिर है।