बीकानेर। ओम एक्सप्रेस न्यूज़ (कमलजीत कौर) बीकानेर पंजाबी महासभा का 16वां वैशाखी पर्व स्थानीय रेलवे मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंजाब से आए नीलू नम्बर वन ऑकेस्ट्रा पार्टी ने पंजाबी गीतों पर भगड़ा -गिद्दा शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रविवार को देर रात्रि तक चले प्रोग्राम में शिक्षा के क्षेत्र में 14, समाजिक सेवा के 11 व दस वरिष्ठजनों जनों का महासभा की ओर से अभिनन्दन किया गया।

अध्यक्ष नरेश चुग ने बताया शशि चुग, डॉ दीप्ती वाहल, अंजू पोपली, विपिन पोपली, डॉ परमजीत सिंह वोहरा, श्रीमती अलका डॉली पाठक, हरबंस सिंह, डॉ विशाल मलिक, भूपेंद्र मिड्ढा, कृष्णकांत नैय्यर, जितेश मेंदीरत्ता, राजेश बवेजा, साक्षी बजाज, सोफी सिद्दू, विचरन तनेजा, नरेश छाबड़ा, मनोहर लाल छाबड़ा, विजय धमीजा, विक्की चड्ढा, सुश्री दिव्या छाबड़ा, सुश्री टिवंकल छाबड़ा, संस्थापक सरंक्षक गौतम लाल खिवाणी, सचिव सुभाष भोला, रेणु खत्री, का सम्मान महासभा की ओर शॉल ओढ़ाकर व प्रस्तस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में अवल रहे विद्यार्थियों में दिव्या रूपला सैकेंडरी परीक्षा में 95.4, आयुषी सीनियर सेकेंडरी परीक्षा कॉमर्स में 96.2 प्रतिशत, रतन जुलाहा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा विज्ञान में 91.6 प्रतिशत, गीतू अरोड़ा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा कला में 83.4प्रतिशत, नीलेश खत्री सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में ऑनर्स फिजिक्स फॉर्म डी. यू टॉपर, नवप्रीत कौर माइक्रो बायलॉजी में 90प्रतिशत, किरण खत्री एम. कॉम टॉपर, मनीषा अरोड़ा बी- टेक टॉपर ,इहिना तिन्ना टॉपर फ्रॉम लेडी होर्डिग मेडिकल कॉलेज दिल्ली, मेघा खत्री एम बी. बी .एस .मास्टर ऑफ सर्जनी राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी जयपुर , गरिमा भाटिया सी .ए .एस .कम्पनी सेक्रेटरी टॉपर रहने पर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही वैशाखी समारोह में वरिष्ठजनों में ओमप्रकाश लूणा, महेश कुमार चावला, भगवान दास पाहुजा, नारायणी देवी मुंजाल, किशनलाल जुलाह, शीला देवी, जमना देवी, तारा सिंह महुन जगदीश दरगन रामप्यारी बजाज का सम्मान किया गया। मंच संचालन गिरीश खत्री ने किया। कार्यक्रम में सांझा चुला ( लंगर प्रसादी) रखी गई हज़ारो की संख्या में आए पंजाबी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

cambridge1