बीकानेर। होलकाष्ट के साथ ही देश में अपनी अलग पहचान रखने वाली बीकानेर की रम्मतों का आगाज होगा, जो लगभग एक सप्ताह तक बीकानेर की ऐतिहासिक धरोहर को पुनर्जीवित करेगा। इन रम्मतों के लिए बारहगुवाड़, आचार्य चौक, बिस्सों का चौक, मरुनायक चौक, चौथाणी ओझाओं के चौक, नथाणियों की सराय,भठ्ठडों के चौक में रम्मतों के अभ्यास में कलाकार जुटे हैं। पूरे देश में होली के दिनों में होने वाले इस अनूठे आयोजन में ख्याल व चौमासा के जरिये वर्तमान राजनीति प्रमुख समस्याओं पर कटाक्ष किया जाता है।

खेलनी सप्तमी 2 मार्च
थंब पूजन 3 मार्च
भांग सम्मेलन मोहता चौक में 3 से 8 मार्च तक
फक्कड़दाता रम्मत 3 मार्च नत्थूसर गेट के अंदर
भक्त पूर्णमल रम्मत 5 मार्च बिस्सा का चौक
स्वांग मेहरी रम्मत 6 मार्च बारहगुवाड़
व्यास जाति गैर 6 मार्च
जमनादास कल्ला की रम्मत व्यासों का चौक 6 मार्च
हर्ष-व्यास डोलची खेल 7 मार्च
शहजादी नौंटकी 7 मार्च बारहगुवाड़
हडाऊ मेहरी रम्मत 7 मार्च मरूनायक चौक
अमर सिंह राठौड 7 मार्च आचार्य चौक
फागणिया फुटबाल 8 मार्च धरणीधर खेल मैदान
हडाऊ मेहरी रम्मत 8 मार्च बारहगुवाड़
ओझा-छंगाणी डोलची खेल 9 मार्च बारहगुवाड़
होलिका दहन 9 मार्च
धुंलडी व तणी तोड़ 10 मार्च