बीकानेर 19 नवम्बर 2020। जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जानकार सूत्रों के अनुसार बीकानेर में गुरुवार को 177 पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए है। जिले में बढ़ते कोरेाना के मरीजों के कारण जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। बीकानेर में अब तक कुल 27061 कोरोना रोगी मिल चुके है। सीएमएचओ डाॅ. बीएल मीणा ने बताया कि गुरुवार को बीकानेर में 1346 जनों के सैम्पलों की जांच हुई जिसमें से 177 पाॅजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी कोरोना संक्रमित रोगी तेजी से बढ़ते जा रहे है। सर्दी के मौसम में कोरोना की बड़ी लहर आने का अंदेशा लगाया जा रहा है। जबकि बीकानेर में तो पहले से ही बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आ रहे है। हालांकि प्रशासन कोरोना पाॅजिटिव के आंकड़े लगातार छुपा रही है लेकिन इससे कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है। बल्कि रोजाना मरीज बढ़ते ही जा रहे है। यही हाल रहा तो सर्दियों में बीकानेर के हालात और ज्यादा खराब हो जाएंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में सोमवार सुबह तक 291076 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 260566 नेगेटिव रिपोर्ट हुए तथा 30510 पाॅजिटिव केस सामने आए। पीबीएम अस्पताल में 4866 लोग भर्ती हुए। प्राप्त सूचना के अनुसार एसएआरआई में 28 कोरोना पाॅजिटिव भर्ती है जिनमें 12 ऑक्सीजन पर, 07 बाईपाप पर है। एसएसबी में 135 रोगी है। आईसीयू में 25 तथा वार्ड में 110 रोगी भर्ती है। एमसीएच ब्लाॅक में कुल 39 रोगी भर्ती है। बीकानेर में आज तक 366 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3792 लोगों को छु्ट्टी दे दी गई है। कुल 194 लोग अस्थिर है।