बीकानेर में, उद्घाटन समारोह गुरुवार को,
देश के ख्यातनाम वरिष्ठ चिकित्सक करेंगे कार्यशाला में मंथन

बीकानेर। पश्चिम क्षेत्र की जोनल टास्क फोर्स की दो दिवसीय कार्यशाला व संगोष्ठी बीकानेर में पहली बार 9 व 10 जनवरी को होने जा रही है। इस कार्यशाला में देश के 150 मेडिकल शिक्षक, भारत सरकार के प्रतिनिधि, नेशनल टास्क फोर्स एवं अन्य जोनल टास्क फोर्स के प्रतिनिधिगण एवं राष्ट्रीय संस्थानों(एनटीआई बेंगलूरु,एनआईटीआरडी दिल्ली)के प्रतिनिधि और डब्ल्यूएचओ आरएनटीसीपी कन्सलटेन्टस भाग ले रहे हैं। यह कार्यशाला बीकानेर में पहली बार आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि अपने व्याख्यान देंगे और टी बी कन्ट्रोल प्रोग्राम पर कार्यशाला कर रोग की रोकथाम के लिए जनजागरुकता का काम करेंगे। इस संबंध में बुधवार को कार्यक्रम की जानकारी के उद्देश्य को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन भी किया गया। वार्ता में जोनल टास्क फोर्स के आयोजन सचिव राजस्थान एवं एसपी मेडिकल कॉलेज के श्वसन रोग आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. गुंजन सोनी ने कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह आयोजन स्टेट टास्क फोर्स, राजस्थान, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम राज्य सरकार एवं क्षय रोग अनुभाग भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 9 व 10 जनवरी को किया जा रहा है।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य 2025 तक संपूर्ण देश में टीबी उन्मूलन के महत्वकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करना है। डॉ.सोनी ने बताया कि गत वर्ष 2019 में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों द्वारा 21779 टी बी रोगियों का निदान किया गया जो पूरे राज्य का 13 प्रतिशत योगदान है। राजस्थान में कुल 23 मेडिकल कॉलेज हैं जिसमें से 15 सरकारी और 8 गैर सरकारी संस्थान है। यह सभी टी बी निदान और उपचार में उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में टी बी निदान हेतु 3 उच्च गुणवत्ता की प्रयोगशालाऐं है। बीकानेर के सरदार मेडिकल कॉलेज में भी जल्द ही एक प्रयोगशाला शुरु होने वाली है। इसके अलावा 5 सीबीनॉट लैब भी विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में संचालित है। इस संबंध में उन्होंने वर्ष 2013 से 2019 तक के

संपूर्ण आंकड़े भी बताए।
कार्यशाला के उद्देश्य और उससे होने वाले लाभ से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.डी बेहरा, डॉ. सलील भार्गव(इन्दौर),डॉ. रोहित सरीन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टी बी दिल्ली के अध्यक्ष ,डॉ.श्रीमती राधा मुंजे(नागपुर),डॉ. विनोद गर्ग आदि ने अवगत कराया। कार्यशाला में डॉ.राजेन्द्र सौगत,डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद ठकराल, डॉ. सीएस मोदी भी मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह
जोनल टास्क फोर्स (वेस्ट जोन)का उद्घाटन समारोह गुरुवार शाम 6 बजे रथखाना कॉलोनी स्थित होटल राजविलास में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा, जलदाय, कला व संस्कृति मंत्री राज्य सरकार डॉ. बी डी कल्ला होंगे। विशिष्ट अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री हायर एज्यूकेशन भंवरसिंह भाटी और स्पेशियल गेस्ट जोइंट कमिश्नर ऑफ इन्कम टैक्स बीकानेर संजीवकृष्ण शर्मा होंगे