बीकानेर 02 नवम्बर 2020। बीकानेर जिले में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरेाना पाॅजिटिव केस सामने आ रहे है। अभी-अभी जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में सोमवार को 293 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। इसे मिलाकर बीकानेर में अब का का कुल आंकड़ा 21818 तक पहंुच गया है। बीकानेर सहित गजनेर, नोखा, लूणकरणसर व श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण इलाकों से भी रोजाना कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आ रहे है। अब शहर में त्यौहारी सीजन भी शुरू होने वाला है और उसे लेकर अब जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड में आने लगा है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए कोरोना का संक्रमण ज्यादा ना फैले उसके लिए नए नियम भी लागू हो सकते है। हालांकि सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने अभी 202 पॉजिटिव आनेे की घोषणा की है।

शहर में त्यौहारी सीजन को देखते हुए जल्द ही कोई सख्त कदम उठाने होंगे नहीं तो कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से और बहुत ज्यादा फैलने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि बीकानेर के जिला कलेक्टर रोजना कोरोना जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित करते रहते है लेकिन इन जागरूकता कार्यक्रमों का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। जब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाएगा कोरोना को हम नहीं हरा सकेंगे। हालांकि पुलिस प्रशासन सख्ती के नाम पर आम जनता से वसूली का खेल बदस्तूर जारी है। अब तो शहर के भीतरी क्षेत्रों में भी हेलमेट चैकिंग के नाम पर आम को परेशान किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन जितनी हेलमेट चैकिंग के नाम पर सख्त हो रही है उसकी बजाय लोगों को मास्क लगवाने के लिए सख्ती दिखाए तो ज्यादा उचित रहेगा।