– महामारी के दौर मे भी मानवता की कमी नही। —आमजन भी कर रहे है सहयोग

बीकानेर, कोरोना महामारि के कारण हुए देशव्यापी लाॅकडाॅउन से जरूरतमंद, निराश्रित, बेरोजगार हुए दिहाड़ी मजदूरों के सामने भूखे रहने के संकट को दूर करने के लिये रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से जिला प्रशासन को प्रतिदिन 1200 लोगों के लिये भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

क्लब के उपाध्यक्ष पंकज पारीक ने बताया कि जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के आह्वान पर यह सेवा क्लब की ओर से शुरू की गई है जिसके संयोजक रोटेरियन आनन्द आचार्य, राजेश बावेजा, मनोज गुप्ता, राहुल माहेश्वरी है।

क्लब द्वारा यह सेवा कार्यक्रम विभिन्न समितियां बना कर किया जा रहा है जिसमे आर्थिक प्रबंधन मे मनोज गुप्ता, अरविंद व्यास, सुरेश पारीक, डाॅ पुनीत खत्री, डाॅ अम्बुज गुप्ता, अमित नवाल, राजेश बावेजा, एडवोकेट पुनीत हर्ष, शकील सिद्धिकी, अनीश अहमद, डाॅ संदीप खरे, आनन्द आचार्य,रोट्रेक्ट राहुल गहलोत द्वारा कार्य किया जा रहा है वहीं भोजन निर्माण व वितरण में राहुल माहेश्वरी, आनन्द आचार्य, गोपाल अग्रवाल, कैलाश कुमावत, शकील अहमद सिद्धिकी, पंकज पारीक, अम्बुज गुप्ता, लक्ष्मीनारायण सुथार, डाॅ पुनीत खत्री, राजेन्द्र गुप्ता, राजेश बावेजा, अरविन्द व्यास, सुरेश पारीक सहित अन्य रोटेरियन कार्य कर रहे है।

यह रहता है भोजनः प्रति फुड पैकेट मे पांच पुड़िया, सुखी सब्जी, आचार, 2 मिठाई व सलाद के रूप मे कच्चा खीरा दिया जा रहा है। यह फुड पैकेट मुख्यत गांधी पार्क, सर्किट हाउस, पब्लिक पार्क पम्प हाउस, जयपुर रोड़, एलआईसी आॅफीस के पास, आॅडी मोटर के पास व मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्रों के लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

सेवा के सफल संचालन हेतु रोटेरियन संतोष बांठिया, कैलाश कुमावत, उज्जवल गोलछा, मनीष सोनी सहित क्लब के लगभग हर सदस्य ने बढ़ चढ़करन निजि रूप से अर्थ सहयोग दिया है वहीं रोटेरियन्स की जन अपील से भी आम लोग भूखे को भोजन के उद्देश्य से सहयोग कर रहे है।

यह सेवा 21 दिनों के लाॅकडाउन समय मे लगातार चलती रहेगी जिसके लिये आम लोगों को भी सोशल मिडिया से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को भोजन व लम्बी अवधि तक सेवा का संचालन किया जा सके।
आमजन द्वारा किये जा रहे सहयोग पर सभी को रोटे राजीव माथुर, अमित मित्तल, इंजी मनोज कुड़ी, रोटे मनोज बजाज की देखरेख मे प्रशस्ति पत्र भी भेजा जा रहा है।