सियालदाह-नई दिल्ली-सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12259/60 का बीकानेर तक आज विस्तार किया गया। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद चूरू राहुल कस्वां, बीकानेर (पूर्व) विधायक सिद्धी कुमारी, महापौर सुशीला कंवर ने बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर 12:15 बजे हरी झण्डी दिखाकर विस्तार किया। सियालदाह विधायक अमरचंद सांड भी मौजूद रहे। इनके अलावा मंडल क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समितियों के सदस्य, विभिन्न एसोसिएशनों के सदस्य, जनप्रतिनिधि, मंडल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। दुरंतो ट्रेन में बीकानेर मंडल में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित में दो यात्री व 10210 रुपए, तृतीय श्रेणी में 19 यात्री व 69730 रुपए, करंट काउंटर पर प्रथम श्रेणी वातानुकूलित में दो यात्री व 4630 रुपए तथा तृतीय श्रेणी में दो यात्री व 6320 रुपए की आय प्राप्त हुई।
इस ट्रेन के विस्तार की स्वीकृति अक्टूबर में आ गई थी, लेकिन यह ट्रेन रैक (डिब्बों) के अभाव में अटकी थी। यह ट्रेन बीकानेर से नई दिल्ली होते हुए सियालदह जाएगी। बीकानेर को अब दुरंतों का रैक मिल गया है। बीकानेर से पहली बार दुरंतो ट्रेन चली। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार ट्रेन संख्या 12259/60 बीकानेर से दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:45 बजे सियालदाह पहुंच जाएगी।

बीकानेर से कोलकता के बीच यह चौथी ट्रेन
बीकानेर से कोलकाता के बीच यह चौथी ट्रेन यात्रियों को मिली है। दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन बीकानेर से चलेगी। साथ ही दिल्ली तक सफर करने वाले यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा। इस ट्रेन को बीकानेर तक करने के लिए जन प्रतिनिधि व व्यापारी लंबे समय से मांग उठा रहे थे।

यह रहेगा समय और रूट
बीकानेर से रवाना होने के बाद शाम 5:50 बजे रेवाड़ी व 7:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी और 7:40 बजे रवना हो जाएगी। दोपहर 12:45 बजे सियालदाह पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन सियालदाह से शाम 6:30 बजे रवाना होगी अगले दिन सुबह 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी, जहां से 11:45 बजे रवाना होकर दोपहर 1:20 बजे रेवाड़ी और शाम 7 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लुहारू, नई दिल्ली होकर चलेगी। इसमें बीकानेर से दिल्ली के बीच में जिन स्टेशनों का ठहराव है, उनका समय फिलहाल नहीं आया है। सादलुपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव हाल ही दिया गया है।