बीकानेर। रेलयात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से बीकानेर-हावड़ा ट्रेन प्रतिदिन चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में बीकानेर के प्रवासी बड़ी संख्या में रहते हैं और यह ट्रेन महत्वपूर्ण है और समिति को ज्ञात हुआ है कि हावड़ा ट्रेन का बीकानेर से दो दिन संचालन किया जा रहा है जो कि सही नहीं है। अग्रवाल ने बताया कि न केवल बीकानेर बल्कि आगरा, कानपुर, इलाहाबाद, पारसनाथ, भरतपुर सहित अनेक जगहों के यात्रियों को भी परेशानी होगी। उन्होंने इस बात का विरोध भी जताया कि हमेशा रेलवे बोर्ड बीकानेर की बजाए जोधपुर को ही विशेष तरजीह देता है। अग्रवाल ने रेल मंत्री से प्रतिदिन ट्रेन चलाने की मांग की है।