बीकानेर।बीटीयू, राजस्थान नियोक्ता संघ व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री अतुल कोठारी राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास व विशिष्ट अतिथि श्री प्रेम आनंद मिश्रा डीन गुजरात विद्यापीठ ने अपने उद्बोधन में बताया की आत्मनिर्भर भारत में शिक्षा एवं विषय की सही जानकारी की अहम भूमिका रहेगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर एचडी चारण कुलपति बीटीयू ने बताया कि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर भारत मिशन से जुड़ना होगा व समाज में व्याप्त समस्याओं के समाधान पर कार्य करना होगा, जिससे विद्यार्थी व समाज दोनों ही आत्मनिर्भर बनकर देश को आत्मनिर्भर बना सकें। समापन समारोह के दौरान बीटीयू से संबंधित 42 महाविद्यालयों में ग्रामीण उद्यमिता विकास मिशन का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने आत्मनिर्भर भारत में योगदान देने हेतु पारंपरिक ज्ञान व स्थानीय बुद्धिमत्ता को तकनीक के साथ जोड़कर अद्भुत अविष्कार में बदलने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के खोज प्रकोष्ठ व ग्रामीण उद्यमिता प्रकोष्ठ की गतिविधियों पर डॉक्टर वाईएन सिंह प्राचार्य यूसीईटी द्वारा प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में समन्वयक श्री मदन सियाग व सहसमन्वयक डॉ ममता शर्मा, श्री रवि गोयल, श्रीमती नीलम स्वामी, श्री नटवर कड़वासरा एवं श्री रामश्रवण द्वारा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर भारत मिशन में योगदान देने हेतु डिजिटल माध्यम से शपथ ग्रहण कराईं गई।
कार्यक्रम में डॉ एसके बंसल डीन एफ.ओ.ई.ए. और डॉक्टर एस के मेहला भी मौजूद थे।