बीकानेर। देव भगवान भास्कर के 1 फरवरी को रथ सप्तमी के अवसर पर शोभा यात्रा शाकद्वीपीय समाज द्वारा सुबह लक्ष्मीनाथ मंदिर से प्रारम्भ होगी और मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी
शोभायात्रा में आराध्य देव की पूजा विधि और उसके माहात्म्य की जानकारी के “सूर्य-पूजा पद्धति”विशेषांक का लोकार्पण आज चंद्र शेखर आज़ाद उधान में किया गया|

विशेषांक प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि लोकार्पण वरिष्ठ समाजसेवी बजरंगलाल सेवग, दुर्गादत्त भोजक, शाकद्वीपीय समाज के राष्ट्रीय महासचिव आर.के.शर्मा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री कामिनी भोजक, शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस के करकमलों से हुआ|
भोजक ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हमारी नई पीढ़ी जो सेवापूजा के आध्यात्मिक महत्व से दूर हो रही है उनके लिए ये विशेषांक काफी लाभप्रद होगा
वरिष्ठ समाजसेवी बजरंगलाल सेवग ने कहा कि समय समय पर आवश्यक विशेषांक निकलते रहने चाहिए ताकि बच्चो का सर्वांगीण विकास हो महासचिव आर.के.शर्मा ने कहा कि विशेषांक में दी गयी जानकारी बहुत ही बारीकी से तैयार की गई है और सबसे बड़ी बात इसमे जो आध्यात्म को विज्ञान से जोड़ा गया है वो काफी रोचक है प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि नित्य सूर्य पूजा और उदय होते सूर्य को जल अर्पित करने के जो फायदे बताये गए है वो विषय विशेषज्ञ की तैयारी कर रहे बच्चो और स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है|

लोकार्पण पर पधारे बंधुओ का आभार दुर्गादत्त भोजक ने ज्ञापित किया
लोकार्पण के अवसर पर अश्वनी शर्मा,सत्यदेव शर्मा, जितेंद्र भोजक,निशा शर्मा,विमल भोजक,खुश, सुनीता शर्मा, सतीश सहित सामाजिक बन्धु उपस्थित थे