जयपुर /सक्रिय प.वि.के प्रभाव से पाकिस्तान के मध्य इलाको में भयंकर सक्रिय तूफानी बादल बन रहे हैं। जिनका रुख अब राजस्थान की तरफ हो गया है।

आज रात को राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़ में पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, भटिंडा हरियाणा के सिरसा में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी सम्भावना है।

लेकिन श्रीगंगानगर, श्रीविजयनगर, रायसिंह नगर, पदमपुर, करनपुर, अनूपगढ़, घड़साना, खाजूवाला, लूनकरनसर, सूरतगढ़, छतरगढ़, डूंगरगढ, सूजानगढ़, रतनगढ़, भोपालगढ़, बीकानेर, कोलायत, नोखा, फलौदी, पोखरण, जैसलमेर, नागौर, लाडनू, जायल, खींवसर में भारी बारिश के साथ तेज़ ओलावृष्टि भी सम्भव है।

सुबह तक पश्चिमी हरियाणा, उत्तर-पुर्वी राजस्थान तक हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
अतः सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि इस बरसात का विशेष ध्यान रखें। इस बरसात में वायुमंडलीय कोरोनावायरस होने की 99% सम्भावनाएं बनी हुई है। इस बरसात में गलती से भी नहीं भीगें और न इसका पानी प्रयोग में लेंवें।
कृपया इसको अपने मित्रों व रिश्तेदारों में शेयर करें।