बीकानेर/अन्र्तराष्टीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत सुरक्षा जवान सुरक्षा सुपरवाईज्र एवं सी.आई.टी के पद पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम जिला बीकानेर में किया जा रहा है।
एस.एस.सी.आई भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र के नरेन्द्र कुमार सीवर ने बताया कि भर्ती स्थल डिसंेट किड्स बाबा जी भवन, बाबा रामदेव मंदिर के पास, पुरानी लेन, गंगाशहर बीकानेर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को श्रीकोलायत, 20 मार्च को खाजूवाला, 21 मार्च को लूणकरणसर, 22 को श्रीडूंगरगढ, 23 मार्च को बीकानेर, 24 मार्च को पांचू व 25 मार्च को नोखा की भर्ती की जा रही है। भर्ती सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक की जायेगी। सुरक्षा गार्ड के 309 पद व सुपरवाईजर 19 पद व सीआईटी 9 पदों की भर्ती की जाएंगी।

भर्ती स्थल पर सुरक्षा गार्ड, सुपरवाईजर व सी आईटी की भर्ती की जाएंगी तथा भर्ती स्थल पर ही रजिस्टेशन किया जायेगा। प्रार्थी बेरोजगार युवा को 10 वी पास, लम्बाई 168, वजन 56 किलोग्राम, सीना 80 से 85 आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ व फिजिकल फिट होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष तक की आयु तक रोजगार प्रदान किया जायेगा। सुरक्षा जवान वेतनमान 12 हजार से 15 हजार रूपये, सुरपरवाईजर वेतनमान 14,135 से 18250 रूपये मासिक मानदेय के साथ पी एफ ईएसआईसी ग्रेच्यूटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा, इश्योरेन्स सालाना वेतन वृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास व मैस की सुविधा दी जावेगी। प्रशिक्षण उपरान्त भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठानों व मेल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी को अपने मूल दस्तावेजों के साथ उक्त तथियों को उपस्थित होना होगा।