बीकानेर, 13 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव पर डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में रविवार को सांस्कृतिक संध्या यादगार बन गई। अग्नि नृत्य को देखने की बेताबी जबरदस्त देखने को मिली। अंगारों पर कलाकारों को नंगे पांव चलते हुए देख सभी को रोमांचित कर रखा था। मुंह में अंगारे रखने के दृश्य को कैमरे मंे कैद करने की लोगों होड मच गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाजी खंा एण्ड पार्टी ने पधारों नी म्हारे देस,दमादम मस्त कलंदर और होली गीत की प्रस्तुति देकर शानदार आगाज किया।

गुजरात के दल की प्रस्तुति से कार्यक्रम को नया मोड़ मिला। खुबसूरत परिधानों व गहनों से सजी-धजी युवतियांे की प्रस्तुति से मंच रोशन हो गया। अमीन मियानी एण्ड पार्टी ने धन-धन बीकाणा,धन धन देश बीकाणा की प्रस्तुति देकर सभी को अपने साथ जोड़ा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के आखिर में भव्य रंगीन आतशिबाजी की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, डीआरएम आनंद कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, एसबीआई के महाप्रबंधक गोविन्द सिंह रावल सहित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी शामिल हुए। संचालन रविन्द्र हर्ष, संजय पुरोहित, किशोर सिंह राजपुरोहित व ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।