-डीएनपी क्षेत्र के निवासियों एवं भारत माला सड़क परियोजना के बारे में की विस्तार से चर्चा।

जैलमेर।महामहिम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के जैसलमेर प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने स्थानीय सर्किट हाउस में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू व राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र का स्वागत अभिनंदन कर प्रतीक चिन्ह भेंट किये। इस दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने सभी पदाधिकारियों का परिचय करवाया। जिला मीडिया प्रमुख प्रवक्ता जुगुल बोहरा ने बताया कि उपराष्ट्रपति महोदय से मुलाकात के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने उन्हें जैसलमेर के डीएनपी क्षेत्र में निवास कर रहे निवासियों के बारे में आने वाली समस्याओं रुकी हुई भारतमाला परियोजना एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना से बंद हुए विकास कार्य को पुनः सुचारु करवाने का निवेदन किया।

जिला मीडिया प्रमुख व प्रवक्ता जुगल बोहरा टने बताया कि उप राष्ट्रपति महोदय को दिए गए पत्र में डीएनपी क्षेत्र में निवास करने वाले निवासियो को कृषि भूमि खातेदारी म्म्रयूटेशन जारी एवं आवश्यकता पड़ने पर कृषि भूमि का बेचान खरीद कृषि भूमि में ट्यूबवेल बैंक से केसीसी एवं कई सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है साथ ही गडरा रोड तक जाने वाली इंदिरा गांधी नहर परियोजना भी रुकी हुई है । सबसे महत्वपूर्ण भारत सरकार का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट भारत माला सड़क परियोजना के अंतर्गत जैसलमेर से म्याजलार तक बनने वाली भारतमाला सड़क परियोजना का काम भी वन विभाग की अनापत्ति न मिलने से रूका हुआ है । राज्य सरकार के वन विभाग की अनापत्ति यदि समय पर मिल जाती है तो भारत माला सड़क परियोजना आरंभ होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के संसाधन साथ-साथ क्षेत्र में विकास के नए आयाम पैदा होंगे साथ ही यह सड़क सैन्य सुरक्षा दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। पत्र में लिखा गया है कि डीएनपी क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का निराकरण सरकार के माध्यम से तत्काल कराते हुए कोई भी कार्य के न्यूनतम समय में हो ऐसी व्यवस्था होने से डीएनपी क्षेत्र के निवासियों को अपने स्वयं के कार्य करने में सुगमता होगी साथ ही रुकी हुई इंदिरा गांधी नहर परियोजना को भी तत्काल प्रभाव से चालू करवाया जाए जिससे डीएनपी क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को पानी की सुविधा मिलेगी साथ ही सीमांत क्षेत्र में रहने वाले सैनिकों को भी हर समय मीठा पानी मिल सके । उपराष्ट्रपति एवं राज्यपाल का अभिनंदन करने में प्रमुख रूप से जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, प्रधान जनकसिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम सिंह नाचना, जिला महामंत्री सवाई सिंह गोगली, सुशील व्यास, जिला मंत्री महेंद्र सिंह तंवर, कवराज सिंह चौहान, उमेद सिंह गुंजनगढ़, जिला कोषाध्यक्ष हुकमा राम प्रजापत, युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आईदान सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष हाथी सिंह मूलाना, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय सिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित, युवा नेता नरेंद्र व्यास व अमृत सुथार उपस्थित रहे।