बीकानेर। भाजपा शहर जिला बीकानेर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा जिला उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई व दो मिनट का मोन रखा गया इस श्रद्धांजलि सभा में सरल स्वभाव के धनी, साधारण कार्यकर्ता की भांति जीवन व्यतीत करने वाले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद स्व. श्री मदन लाल सैनी जी के आकस्मिक निधन पर भाजपा शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने सैनी के निधन को पार्टी के लिये अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की साथ ही ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की,जिला महामंत्री दाऊलाल हर्ष ने कहा लोकसभा चुनावों में मदनलाल सैनी जी को नजदीक के जानने का मौका मिला बड़ी ही सजह व विनम्रता से सबकी बात सुनते थे

उनसे बात करते हुए सदैव महसूस होता था की किसी साधारण व्यक्ति से बात कर रहे है,महामंत्री पबुदान सिंह राठौड़ ने सैनी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया साधारण किसान परिवार में जन्में राज्यसभा सभा सांसद व प्रदेशाध्यक्ष जैसे पदों पर रहते हुए एक साधारण कार्यकर्ता की तरह जीवन व्यतीत किया ये उनकीं पहचान थी,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलकी ने कहा हम एक ऐसे व्यक्ति को श्रधांजलि देने के लिए उपस्थित हुए है जिसने अपना पूरा जीवन समाजसेवा को समर्पित कर दिया मदनलाल जी भाईसाहब को पार्टी द्वारा जो भी जि़मेदारी दी गई उन्होंने सदैव उस जि़मेदारी को पूर्ण रूप से निभाया है वो एक आजाद शत्रु थे जिनका कोई शत्रु नही था,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने मदनलाल जी के साथ किये कार्यो के अनुभव साझा करते हुए कहा मदनलाल जी के लिए एक लाइन में कहे तो साधारण व्यक्तिव के धनी थे,आदर्श आचरण,आदर्श लक्ष्य,दृढ़ निश्चय ओर पार्टी के प्रति समर्पण के लिए सदैव याद किये जायेंगे,कुछ समय पहले राजस्थान में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चूरू में मंच से कहा था आज से 42 साल पहले मैंने मदनलाल जी के साथ एक ही वाहन पर मैने राजस्थान प्रवास किया है

ये हम सब के लिए गर्व का पल था,महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा मदनलाल जी सैनी सदैव अनुशासन पसंद व्यक्ति थे हर कार्यकर्ता की पीड़ा को लेकर सदैव उसकी तह तक जाकर उसका निराकरण करते थे,भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का एक मुखिया के रूप में वो सदैव ख्याल रखते थे,अविनाश जोशी ने कहा मदनलाल जी सैनी के साथ काम करने का मेरा बहुत अनुभव रहा है ओर सदैव मुझे उनका अशीर्वाद मिला है,मदनलाल जी को मार्च 2019 में जब वो लोकसभा सांसद बने तब अपने जीवन काल मे जिस खेत स्वयं खेती करते थे, उसी खेत फार्म हाउस में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया,

आज की श्रधांजलि सभा में मीना आसोपा,सम्पत पारीक,गोविंद कच्छावा,अशोक प्रजापत,कुंदन सोनी,विष्णु पूरी,सलीम जोइया,चाँदरत्न सांखला,मनीष सोनी,सुशील शर्मा,हुकमचंद सोनी,असद राजा,ओम प्रकाश मीणा,मधुरिमा सिंह,विजय मोहन जोशी,निर्मल गहलोत,विजय उपाध्याय,शिव कुमार रंगा,अरुण जैन,नरसिंह सेवग,राजा सेवग,बालकिशन व्यास,कमल गहलोत,राजकुमार पारीक,कार्यकर्ताओ ने श्री सैनी जी के साथ किये अनुभवों को साझा किया।