महिलाओं को सामाजिक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए-रश्मि प्रकाश
हर्षित सैनी
रोहतक, 25 दिसम्बर। भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय रोहतक की महिला समिति की अध्यक्षा रश्मि प्रकाश के नेतृत्व में दर्जनों महिला कर्मचारियों ने आज स्थानीय गोहाना रोड स्थित चौधरी लक्खी राम आर्य जगन्नाथ आश्रम पहुंच कर वहां बच्चों को वाशिंग मशीन भेंट की।
इस अवसर पर प्रधान रश्मि प्रकाश ने अनाथालय के प्रधान राजबीर छिक्कारा को बैंक की तरफ से हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सामाजिक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए ताकि समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो सके।

महिला समिति की अध्यक्षा ने कहा कि ठंड के मौसम में अनाथाश्रम में बच्चों को वाशिंग मशीन की जरूरत थी। जिसे पता करके सभी महिला सदस्याओं ने इस कार्य को पूरा करने का बीड़ा उठाया तथा आज यह वाशिंग मशीन आश्रम को भेंट की गई है।
आश्रम के प्रधान राजबीर ने आश्रम की तरफ से बैंक के इस दिशा में नियमित कार्यों की सराहना की और धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर ममता राय, नीतू, पूनम, मनीषा, संगीता, अर्चना, प्राची, रीतू, सांभवी, हर्षिका आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।