जमुई(मुकेश कुमार)।जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सनखपड़ी गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर गोतिया के घर में आग लगा दी।साथ ही दो महिला को पीटकर जख्मी कर दिया।दबंग गोतिया के खौफ से पूरा परिवार घर छोड़कर किसी तरह जमुई पहुंचा और जख्मी महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां इलाज के बाद सदर थाना में बयान दर्ज कराया गया।जख्मियों में पंजाबी कुमार यादव की पत्नी पिकी देवी और तनिक लाल यादव की पत्नी बेबी देवी शामिल हैं।नारायण यादव ने बताया कि 10 डिसमील जमीन को लेकर गोतिया छबीला यादव से लगभग तीन वर्षों से विवाद चल रहा है। इसको लेकर मामला न्यायालय में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि कई बार इस मामले को पंचायत द्वारा सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन छबीला यादव ने पंचायत की बात मानने से इन्कार कर दिया।कुछ दिन पहले मिट्टी का घर गिर गया। वहां फिर से वे अपना घर बना रहे थे।जिसको लेकर एक झोपड़ी में वे लोग रह रहे थे। सोमवार को छबीला यादव विवादित जमीन पर जबरन मिट्टी गिराने लगा और घर के आगे अपनी जमीन बताकर कील ठोकने लगा।जब इसका विरोध किया गया तो छबीला यादव के साथ रामस्वरूप यादव,अरविद यादव,त्रिलोकी यादव,उषा देवी,सातो यादव,सचिन कुमार,सीमा देवी,सौरभ कुमार,प्रदीप यादव,गोलू समेत एक दर्जन लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए और सभी लोगों के साथ मारपीट करने लगे।मारपीट में दो महिला जख्मी हो गई।उसके बाद उन लोगों द्वारा झोपड़ी में आग लगा दी गई।जिससे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।उन्होंने बताया कि सभी को जान मारने की धमकी दी गई। जिससे वे लोग डर से जमुई आ गए।