बीकानेर 03 नवम्बर 2020 – ओम दैया। जिले में कोरोना का आतंक बदस्तूर जारी है। बीकानेर में आज फिर कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। प्राप्त हुई सूची के अनुसार बीकानेर में मंगलवार को 373 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। जिले में कोरोना महामारी अब विकराल रूप ले रही है। संक्रमितों के मिलने के साथ-साथ अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बीकानेर में अब तक का कुल आंकड़ा 22757 तक पहंुच गया है। हालांकि सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने मंगलवार को 198 कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने की घोषणा की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में मंगलवार सुबह तक 275210 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 250083 नेगेटिव रिपोर्ट हुए तथा 25127 पाॅजिटिव केस सामने आए। पीबीएम अस्पताल में 4142 लोग भर्ती हुए। प्राप्त सूचना के अनुसार एसएआरआई में 42 कोरोना पाॅजिटिव भर्ती है जिनमें 08 ऑक्सीजन पर, 02 वेंटीलेटर और 6 बाईपाप पर है। एसएसबी में 196 रोगी है जिसमें से 168 बीकानेर के, 5 नागौर, 3 हनुमानगढ़, 12 श्रीगंगानगर, 2 चूरू, 2 अजमेर, 3 हरियाणा, 1 भीलवाड़ा के रोगियों का इलाज चल रहा है। आईसीयू में 30 तथा वार्ड में 166 रोगी भर्ती है। बीकानेर में आज तक 290 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 244 बीकानेर के, 11 नागौर, 9 श्रीगंगानगर, 1 अजमेर, 16 चूरू, 1 हनुमानगढ़, 2 झुंझुनूं, 3 जैसलमेर, शेखावटी, पोकरण और जोधपुर के एक-एक है। अब तक कुल 3260 लोगों को छु्ट्टी दे दी गई है। कुल 147 लोग अस्थिर है।