हर्षित सैनी
रोहतक, 30 दिसम्बर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के विद्यार्थी 5 इवेंट्स में राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
युवा कल्याण निदेशक डा. जगबीर राठी ने बताया कि गुरू नानक देव विवि, अमृतसर में आयोजित उत्तर भारतीय अंतर विवि युवा उत्सव में मदवि की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते फरवरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में वन एक्ट प्ले, स्किट, फोटोग्राफी, शास्त्रीय संगीत तथा प्राश्चात्य संगीत वादन आदि प्रतियोगिता में मदवि की टीमें भाग लेंगी और अपनी कला जलवा बिखेंरेंगी।
सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी के नेतृत्व में उत्तर भारतीय अंतर विवि युवा महोत्सव में मदवि की टीमों के बेहतर प्रदर्शन पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने खुशी जताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि कला और संस्कृति भारत की अनुपम धरोहर है तथा विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी से हमारे प्रदेश की कला व संस्कृति को भी बल मिलता है। कुलपति ने राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए मदवि की टीम को शुभकामनाएं दी।