– विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया,

– केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने पुरस्कार वितरण किया

जैसलमेर, । मरु महोत्सव के चौथे और अंतिम दिन आखिरी पड़ाव सम रहा जहाँ रेतीले मखमली धोरों पर कई मनोहारी कार्यक्रमों ने सुकून का ज्वार उमड़ा दिया। साँझ में रेतीले धोरों पर दूर-दूर तक सैलानियों का जमघट लगा रहा। सम के धोरों पर भ्रमण, सूर्यास्त का नज़ारा देखने, कैमल सफारी एवं जीप सफारी, ऊँट की सवारी आदि के प्रति खास आकर्षण बना रहा।

सम में ही कैमल रेस, कैमल डांस, होर्स डांस, रस्साकशी, सैण्ड आर्ट डिस्प्ले आदि के कार्यक्रमों की झलक पाने भारी जन समूह उमड़ा रहा। विभिन्न आकर्षक प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद, विधायक रूपाराम, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर आशीष मोदी, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल आदि अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण सहित अनेक अधिकारी, पूर्व प्रधान अमरदीन सहित जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों को भी सम्मानित किया गया। कैमल रेस में अद्रिम खां (लूनो की बस्ती) प्रथम, जाकम खां (तुर्कों की बस्ती) द्वितीय तथा उर्से खां (धनाना) तीसरे स्थान पर रहे। रस्साकशी में स्थानीय जैसलमेर की टीम विजेता रही। बाहर से आए हुए पर्यटकों की टीम उप विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया।