-: जिला एवं पंचायत समिति स्तर से कार्य स्थल पर निरीक्षण को पहुची टीमे

बीकानेर, 19 जून। आयुक्त नरेगा के निर्देशानुसार बीकानेर जिले की समस्त पंचायत समितियों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रह कार्यो का सघन निरीक्षण शुक्रकवार को सम्पन्न हुआ। सघन निरीक्षण के लिए पंचायत समिति स्तर से 80 व जिला स्तर से 14 कुल 94 दलांे ने कार्य स्थल पर जाकर कार्य को देखा व महात्मा गांधी नरेगा विभिन्न प्रावधानांे की श्रमिको को जानकारी दी। इस अवसर पर श्रमिकों को काविड-19 से बचाव रखते हुए सोशल डिस्टेशिंग की पालना करने की जानकारी दी गई। महात्मा गांधी नरेगा के कार्यो को और अधिक गुणवत्तापूर्वक करवाने हेतु मेट व ग्राम रोजगार सहायक व कनिष्ठ तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् नरेन्द्र पाल सिंह ने बामनवाली व धीरेरा में श्रमिकों को संदेश दिया कि श्रम से ही महात्मा गांधी नरेगा योजना का मूल उद्देश्य फलीभूत हो सकता है। इस अवसर पर सिंह ने श्रमिकों को पूर्ण कार्य कर पूर्ण टास्क लेने हेतु प्रेरित किया तथा जिले में कुल 474 कार्यो का सधन निरीक्षण अभियान के तहत किया गया।