बीकानेर।महात्मा फुले जागृति मिशन की महिला टीम की ओर से एक मीटिंग रखी गई जिसमें कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया एक निर्णय यह हुआ गुरुवार को सुजानदेसर गोचर भूमि में वृक्षारोपण किया जाएगा,दूसरा अति शीघ्र ही एक बड़ी मीटिंग बुलाई जाएगी जिसमें महात्मा फुले माता सावित्रीबाई फुले के जीवन के बारे में विस्तार से बताया जाएगा एक विचार गोष्ठी रखी जाएगी 1 सप्ताह के अंदर,आज की मीटिंग में संतोष परिहार, कृष्णा गहलोत, खुशी सोलंकी ,,कांता गहलोत, सोनू सोलंकी ,मीना काछावा ,वंशिका गहलोत, मधु कच्छावा,जागृति मिशन के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने सभी को मिशन के बारे में जानकारी दी,महापुरुषों के बारे में बताया और अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए सभी को आह्वान किया सभी लोगों को आगे आना चाहिए और इस में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि महिलाएं जो जिस चीज को ठान लेती है उसको पूरा करके ही दम लेती है हम 21वीं सदी के अंदर जी रहे हैं जिसमें महिलाएं कदम से कदम पुरुषों के साथ चल रही है और उनसे आगे भी चल रही है आज से डेढ़ सौ वर्ष पहले महात्मा फुले का मिशन जो शिक्षा का था पिछड़ों के उद्धार का था उसमें महात्मा फुले का सहयोग माता सावित्रीबाई फुले ने भी कदम से कदम मिलाकर के दिया था उसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए इन महापुरुषों के बारे में जानकारी सभी लोगों के घर-घर तक पहुंचाएं जिसमें साहूजी महाराज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिनका महिलाओं के उद्धार के लिए देश मैं समानता के लिए अनुकरणीय योगदान है