बीकानेर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उपाध्यक्ष निर्मल पारख, यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रावत, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मित्तल, डॉ. एस.एन.हर्ष ने पूरे बीकानेर संभाग के औद्योगिक, व्यापारिक वर्ग एवं आम नागरिकों को हवाई सेवा का लाभ दिलवाने हेतु बीकानेर से हवाई सेवाएं शुरू करवाने बाबत बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, श्री गंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल, चूरू सांसद राहुल कस्वां व संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों से टेलीफोनिक वार्ता कर ईमेल द्वारा पत्र भिजवाया ।पत्र में बताया गया कि बीकानेर से वाया कोलकाता होते हुए गुवहाटी एवं गोआ-मुंबई-व बेंगलुरु के लिए बीकानेर से हवाई सेवा शुरू करवाई जाए क्योंकि बीकानेर संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने व्यापार के सिलसिले में मुंबई, कोलकात्ता व बेंगलुरु आना- जाना रहता है और जिसमें मुंबई, कोलकात्ता व बेंगलुरु के लिए यात्रा में रेल मार्ग से 24 घंटे से 2 दिन का समय लग जाता है ।वर्तमान में इन महानगरों की हवाई यात्रा के लिए बीकानेर संभाग के नागरिकों को जयपुर व जोधपुर जाना पड़ता है जिससे समय व धन की अनावश्यक हानि होती है और यदि इन महानगरों के लिए हवाई यात्रा शुरू हो जाती है तो इससे पूरे बीकानेर संभाग के उद्योग व व्यापार में वृद्धि के साथ ही उड्डयन विभाग को भी भारी राजस्व प्राप्त होगा ।