बीकानेर। दो दिन पूर्व महापौर श्रीमती सुशीला कँवर राजपुरोहित द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं के वर्षों से लंबित चल रहे मुद्दों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए 2596 पंजीकृत शहरी पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र वितरण करने एवं प्रधानमन्त्री स्व-निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को 10000 रु. का ऋण अनुदानित ब्याज दर पर उपलब्ध कराने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए थे दोनों ही कार्य धरातल पर पूर्ण होते नजर आ रहें हैं ।आज राजस्थान प्रदेश स्ट्रीट यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्री एम. डी. चौहान एवं प्रदेश सचिव इनायत अली कुरैशी के नेतृत्व में महापौर श्रीमती सुशिला कंवर राजपुरोहित से मिला तथा बीकानेर शहरी पथ विक्रेताओं के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

महापौर के साथ चली इस लम्बी चर्चा में यूनियन के प्रतिनिधियों ने बीकानेर में बनने जा रहे वेंडिंग एवं नॉन वेंडिंग जोन के लिए कई सुझाव दिए जिस पर महापौर द्वारा सभी सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में यूनियन द्वारा कोरोना काल में पथ विक्रेताओं के आर्थिक संकट एवं दैनिक कार्यकाल में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर महापौर ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । उम्मीद है महापौर द्वारा किये गए ऐसे प्रयासों से बीकानेर शहर के विकास को गति मिलेगी ।