– मृतक की पत्नी सहित दो युवक काबू, दो फरार

– क़त्ल हादसा लगे इसलिए सडक पर फेंकवाया पति का शव

अबोहर, । गत दिनों मलोट रोड पर बीच सडक में एक निजी कालेज के निकट हत्या कर फेंके गए व्यक्ति के अंधे कत्ल की गुत्थी को नगर थाना 1 की पुलिस टीम ने एक सप्ताह के भीतर ही सुलझाते हुए इस कत्ल में शामिल मृतक की पत्नी व दो युवकों को काबू कर लिया है जबकि उनके दो अन्य सहयोगी पुलिस गिरफ्त से अभी बाहर है जिनकी तलाश जारी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी राहुल भारद्वाज व थाना प्रभारी चंद्र शेखर ने बताया कि 26 अप्रैल को जब सहायक थानेदार हरबिंदर सिंह मलोट रोड पर गश्त कर रहे थे तो उन्हें सडक पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालातों में पडा मिला जिस पर पुलिस ने उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहचान के लिए रखवाया। जिसकी पहचान बाद में धर्मनगरी निवासी सतनाम राए उर्फ सोनू के रूप में हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की माता बलविंदर कौर ने पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नी गीतू के फाजिल्का के आनंदपुर मोहल्ला वासी गगनदीप सिंह पुत्र मोहन सिंह से नाजायज संबंध थे और उसका पति उनके संबंधों में रोडा बन रहा था इसी रंजिश के चलते गीतू ने अपने प्रेमी गगनदीप सिंह व उसके साथीयों को रात्रि के समय घर पर बुलाया र्जिन्होंने उसकी हत्या कर शव को मलोट रोड सडक पर फेंकवा दिया ताकि सतनाम की मृत्यु एक सडक हादसा लगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम ने टैक्रीकल तरीके से इस मामले की गहनता से जांच करते हुए मृतक की पत्नी गीतू, आरोपी विक्रम सिंह पत्र जसवंत सिंह वासी आनंदपुर मोहल्ला फाजिल्का तथा सन्नी सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी धोबीधाट फाजिल्का को काबू कर लिया है जबकि गीतू का प्रेमी गगनदीप सिंह व उसका साथी सुखविंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह वासी चक्करवाले झुग्गे फाजिल्का अभी गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अधिकारियो ने बताया कि पुलिस ने पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ भांदस की धारा 302, 201 व 34 के तहत मुकदमा नंबर 100 दर्ज किया था और बाद में इस मामले में भांदस की धारा 188, 120 बी व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 बी बढोतरी की गई।