-ससुराल उत्तर प्रदेश जाना नहीं चाहती थी विवाहिता ससुराल वाले लोग ससुराल ले जाने के लिए बना रहे थे दबाव ।

-घटना के दिन भी मृतका के ससुर व पति मृतका के मायके थे मौजूद ।

-घटना के दिन भी ससुराल जाने के मामले को लेकर मृतका का मायके के लोगों के बीच होती रही कहासुनी।

रिपोर्ट-प्रशांत कुमार (सुपौल)

सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया वार्ड नम्बर 12 में एक 18 वर्षीया विवाहित महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विवाहिता 18 वर्षीय महिला मना खातून लक्ष्मीनिया वार्ड नम्बर 12 के स्वर्गीय इशाक की पुत्री बताई जाती है। जिसकी शादी करीब चार माह पूर्व उत्तर प्रदेश में हुई थी।करीब 15 दिन पूर्व ही नवविवाहिता अपने मायके आई थी। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मृतका अपने ससुराल उत्तर प्रदेश जाना नहीं चाहती थी लेकिन परिवार के लोग उसे ससुराल जाने के लिए दबाव बना रहे थे।घटना के दिन भी मृतका के ससुर व पति मृतका के मायके में मौजूद थे औऱ वो लोग तीन चार दिन से नवविवाहिता को ससुराल ले जाने के लिए आतुर थे।बताया जा रहा है कि घटना के दिन भी ससुराल जाने के मामले को लेकर मृतका का मायके के लोगों के बीच कहासुनी होती रही.वहीं कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि इस विवाहित महिला ने फसरी लगा कर आत्महत्या की है लेकिन मौत कैसे हुई इस मामले का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।हालांकि सब इंस्पेक्टर वशिष्ठमुनि राय स्थल पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदेहास्पद लग रहा है हत्या हुई है या आत्महत्या यह जांच का विषय है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका अपनी 70 वर्षीय माँ औऱ भाभी के साथ मायके में रहती थी फ़िलहाल परिवार के सभी लोग फरार है।मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है।