-मुख्यमंत्री महोदय के ओएसडी देवा राम सैनी ने कॉल कर जनता रसोई केन्द्र की ली पूरी जानकारी
राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत के ओएसडी देवा राम जी सैनी ने पीबीएम हैल्प कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को फोन कर जनता रसोई की प्रशंषा की और जनता रसोई के बारे में ली पूरी जानकारी ।

बीकानेर ।राजस्थान राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी देवा राम सैनी ने पीबीएम हैल्प कमेटी की जनता रसोई के चर्चे सुनकर आज कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को देवा राम सैनी ने कॉल कर पूरी जानकारी ली और जनता रसोई की सराहना करते हुए सभी कार्यक्ताओं के हौसले की तारीफ की है,पीबीएम हैल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की देवा राम सैनी ने कहा कि बीकानेर के लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि राज्य सरकार जनता के साथ है, कमेटी के बजरंग छींपा व सुरेंद्र सिंह ने देवा राम जी सैनी को आश्वस्त किया कि पीबीएम हैल्प कमेटी बीकानेर में इंसानियत को जिताने व भुखमरी को हराने के लिए लगी है बीकानेर के भामाशाह व जनता लगातार कमेटी को सहयोग कर रहे है,कमेटी के हेंमत पडिहार व ओमसिंह खेड़ी ने बताया कि कमेटी 22 मार्च से जनसेवा में जूटी हुई है जो लॉकडाउन चलने तक जारी रहेगी,हिरण रक्षक सुरी गोदारा व महेंद्र बिश्नोई ने कहा कि पीबीएम हैल्प कमेटी करीब 185000 से अधिक भोजन पैकैट वितरित कर चूकी है व जिला प्रशासन के साथ सामजस्य बनाकर चल रही है,कमेटी के कालुराम चौधरी ने बताया कि आज कमेटी ने करीब 3993 लोगों के लिए गर्मा गर्म पुड़ी और पंच भेल की सब्जी का वितरण किया लोक डाउन के चलते राज्य सरकार और जिला प्रशासन के आदेशों की पालना करने का कहा