दिल्ली चुनाव में भाजपा जीत की स्थिति में-मनोहर लाल
22 में से 12 जिलों में जिला उपभोक्ता फोरम के नए भवन बनाए
कांग्रेस के 10 वर्ष के शासन में जमकर हुई लूट-खसोट
हर्षित सैनी
रोहतक, 2 फरवरी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज लघु सचिवालय परिसर में बनाए गए जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 22 जिलों में से 12 जिलों में जिला उपभोक्ता फोरम के नए भवन बनाए जा चुके हैं। शेष 10 जिलों में भवन बनाए जाना बाकी है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी जिलों में भी ऐसे भवन बना दिए जाएंगे। इन भवनों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा पैसा दिया जाता है। भवन निर्माण से उपभोक्ता फोरम का कार्य सुचारू रूप से चलेगा।
इस भवन पर अब तक 1.30 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इसका कवर्ड एरिया 9781 वर्ग फुट है और यह भवन दो मंजिला है। भवन के भूतल पर स्वागत कक्ष के अलावा कोर्ट मंच, रेजिडेंट रूम, पेशी रिकॉर्ड, कम्प्यूटर, पुरुष एवं महिला शौचालय, विकलांग शौचालय व गलियारा बनाया गया है।
इसी प्रकार पहली मंजिल पर रिकॉर्ड रूम, स्टॉफ रूम, स्टेनो रूम, शौचालय, सदस्यों के कमरे, पुस्तकालय महिला व पुरुष शौचालय व गलियारा बनाया गया है। दूसरी मंजिल पर मुमटी बनाई गई है।
इस अवसर पर उपायुक्त आरएस वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्रपाल, झज्जर के एसपी अशोक कुमार, एसडीएम राकेश कुमार, जस्टिस श्री टीपीएस मान, अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता आयोग पंचकूला, अश्वनी शर्मा सैक्रेटरी राज्य उपभोक्ता आयोग, नगेंद्र सिंह कादियान अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम रोहतक, तृप्ति पन्नू मेंबर, डॉक्टर रेणु मेंबर जिला उपभोक्ता फोरम, लोकेंद्र फोगाट प्रेसिडेंट बार एसोसिएशन रोहतक, जितेंद्र हुड्डा, राजेश शर्मा, रामहेर हुड्डा, कुणाल, चेतना अरोड़ा, गुलशन चावला, अत्तर सिंह मलिक अधिवक्ता बार एसोसिएशन रोहतक मौजूद रहे।

दिल्ली में होगा मुकाबला
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में रोचक मुकाबला होगा। दिल्ली चुनाव में भाजपा जीत की स्थिति में है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक दलों की अलग अलग विचारधारा है और विचारधारा के आधार पर चुनाव में ध्रुवीकरण तो होता ही है। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के 10 वर्ष के शासन में जमकर लूट-खसोट की गई। सीएलयू के नाम पर करोड़ों के घोटाले किए गए हैं।
हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत
मुख्यमंत्री के रोहतक पहुंचने पर राजीव गांधी खेल परिसर के हेलीपैड पर अधिकारियों तथा पार्टी पदाधिकारियों ने फूल मालाएं भेंट कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में रोहतक मंडल पर आयुक्त डी. सुरेश, उपायुक्त आर एस वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल, एसडीएम रोहतक राकेश कुमार, झज्जर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, नगर-निगम आयुक्त प्रदीप गोदारा, जिला परिषद के चेयरमैन सतीश भालौट, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, राजकुमार कपूर, कमल धींगड़ा, रोहतक की पूर्व मेयर रेनू डाबला आदि उपस्थित थे।