मुम्बई। मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों ने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी की चिंता बढ़ा दी है।
लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
ऐसे में महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी लगातार लोगों से यह अपील कर रही है कि वे मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ताकि कोरोना को खत्म किया जा सके। हालांकि जनता पर सरकार और बीएमसी की अपील का कोई खास असर होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
*इसी के मद्देनजर अब मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने खुद कमान संभाली है। वे अब मुंबई की सड़कों पर उतर कर जनता से मास्क पहनने की अपील करती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आज रेलवे स्टेशन पर भी जाकर लोगों से मास्क पहनने का अनुरोध किया। लोकल ट्रेन में भी यात्रा के दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि वे मास्क पहने वरना मुंबई शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है।