बीकानेर। पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से बीकानेर संभाग की पीबीएम अस्पताल और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की अवस्था लापरवाही नाकामी कमिशन खौरी भ्रष्टाचार मरीजों को लुटने जैसे मुद्दों को लेकर काफी बार जिला कलेक्टर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी पीबीएम अस्पताल के नाकाम लापरवाह कमिशन खौर भ्रष्ट मरीजो को लुटने वाले डाक्टर बाबु अधिकारियों और ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण आज पीबीएम अस्पताल और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की शाख दागदार हो रही है तो मरीजों को कोई सुविधा नहीं होने के कारण आज पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से कोविड 19 की गाइडलाइंस की पालना करते हुए पीबीएम सुधार आन्दोलन का आगाज बीकानेर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ शैतान सिंह राठौड़ का पुतला कचेहरी परिसर मै फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया तो वहीं जिला कलेक्टर मुख्यमंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री बीकानेर संभागीय आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया और मांग की गई की जब तक पीबीएम अस्पताल और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के डाक्टर अभिषेक कवात्रा, डाक्टर सुरेन्द्र बैनीवाल, डाक्टर राजेंद्र बोथरा जैसे मरीजों को लुटने वाले भ्रष्ट डाक्टर नाकाम ठेकेदारों और उनकी फर्मो पर जब तक कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं होगी तब तक कमेटी इस पीबीएम सुधार आन्दोलन को शुरू रखेंगी आज के कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, विमल बिनावरा, सुदेश कुमार चांवरिया, संजय सिंह गहलोत, मधु बाला नायक, किशन सांसी, महेंद्र, हरीश, रवि, अजय, भरत सिंह, विकास, नरेंद्र , जावेद, सहित काफी संख्या में लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन कर पीबीएम सुधार की मांग की तो वही धृतराष्ट्र बनकर बैठे मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को तुरंत प्रभाव से बीकानेर से हटाकर उदयपुर झालावाड़ बांसवाडा जैसी जगह लगाने की मांग करते हुए कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की जब तक नाकाम ठेकेदारों और उनकी फर्मो को ब्लैकलिस्ट और मरीजों को लुटने वाले बजट का बंटाधार करने वाले डॉक्टर बाबु अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक हमारा आन्दोलन जारी रहेगा।