भारतीय जनता पार्टी शहर बीकानेर द्वारा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर 8 जून से 15 जून तक बूथ संपर्क अभियान चलाया जाएगा जिला प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया बीकानेर शहर में इस अभियान की शुरुवात 8 मंडलो के प्रत्येक बूथ पर 2 कार्यकर्ताओ द्वारा 50 से 100 लोगो से संपर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक व संकल्प पत्र के साथ संपर्क किया जाएगा।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों बताते हुए कार्यकर्ताओ से कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा इस कार्यकाल अपने कड़े एवं बड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा जिन्होंने देश की शक्ल-ओ-सूरत बदल दी नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी जो विकास की राह पर अग्रसर है मोदी ने अपनी दूरदर्शी नीतियों, निष्ठा और टीम भारत की भावना से देश के लोकतंत्र को नयी दिशा दी है और लोगों के कल्याण तथा देश का हित सरकार के प्रत्येक निर्णय में दिखता है ,महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला साल अपने सख्त एवं बड़े फैसलों के लिए तथा चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए जाना जाएगा मोदी सरकार ने ऐसे फैसले लागू किए जिनकी दशकों से प्रतीक्षा हो रही थी इन फैसलों ने देश का चेहरा बदल दिया महामंत्री अनिल शुक्ला ने सरकार को निर्णायक, ध्यान रखने वाली और दूरदर्शी बताया कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते भले ही पीएम मोदी देशवासियों के सामने आकर लोगों संवाद नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अपने खत के माध्यम से न सिर्फ पिछले एक साल के भीतर देश में हुए उपलब्धियों को गिनाया बल्कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लोगों द्वारा नियमों का निष्ठा से पालन करने पर भारत वासियों की वाहवाही भी है।