महगाई बनी विकास ,चरम पर बेरोजगारी

किसानों को बर्बाद करने के लिए तीन बिल संसद में किए पारित

आगरा बाह विधानसभा के जैतपुर कस्बे में मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन बिल संसद में पारित करवाकर हरित क्रांति को विफल करने का प्रयास के विरोध में देशव्यापी भारत के आवाहन पर जैतपुर कस्बे में शुक्रवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित के नेतृत्व में किसान भाइयों के साथ मिलकर बाजार बंद करवाया गया जिसमें बाजार में जलूस निकालकर व्यापारी भाइयों से निवेदन किया गया व्यापारी भाइयों ने बंद का समर्थन किया और अपनी अपनी दुकान है बंद की इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि मोदी सरकार देश को बर्बाद कर रही है सबसे पहले नोटबंदी की फिर जीएसटी लाई इसके बाद किसानों को बर्बाद करने के लिए अभी हाल में ही तीन बिल संसद में पारित किए गए उन्होंने कहा बेरोजगारी चरम पर है महंगाई विकास बन गई है हमारा देश जिसे 70 सालों में कांग्रेस ने बनाया था 6 सालों में ही मोदी ने बर्बाद कर दिया। अगर आप लोगों को देश को बचाना है तो आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी को वोट करें
आंदोलन में साथ रहे अरुण शर्मा रामदास सिंह गुर्जर शिव वीर सिंह गुर्जर सोनू कुशवाह गुड्डू सागर मोहनलाल संजय सिंह विमला देवी मोहन सिंह मुन्ना लाल पाराशर श्याम किशोर चौबे सरोज देवी आदि उपस्थित रहे।