बीकानेर-/मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पीबीएम संभाग के सबसे बड़े अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें पिछले चार-पांच दिनों से साफ सफाई का काम एकदम बंद पड़ा है अस्पताल के सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है अपनी कुछ मांगों को लेकर जिसको देखते हुए सोसाइटी के सदस्यों के पास अस्पताल से शिकायतें आई और जब सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा अस्पताल में पहुंचकर देखा गया तो वार्डो के अंदर कचरे के ढेर लगे हुए थे बाथरूम का पानी बाहर वार्डो में आ रहा था ऐसे में सदस्यों के द्वारा अधीक्षक से मिलकर उनसे वार्ता की उनको सारा सिस्टम साथ में ले जा के दिखाया ऐसे में अधीक्षक के द्वारा निगम से 25 सफाई कर्मचारी मांगे गए थे लेकिन उस समय 10 सफाई कर्मचारी उपलब्ध है वह भी एक जगह बैठे हुए थे ना कि सफाई कर रहे थे आग्रह करने पर सभी सफाई कर्मचारी काम पर लग गए उसी दौरान अधीक्षक के रूप में कंपनी के ठेकेदार दिल्ली की जो कंपनी है जिसने सफाई कर्मचारी सफाई का ठेका ले रखा उसके प्रतिनिधि से मिलकर बात की और ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधि ने कहां कि 1 घंटे में अस्पताल की साफ-सफाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी सोसायटी के अध्यक्ष सोहन सिंह परिहार सचिव वेद व्यास, प्रदीप सारस्वत, अनिल हर्ष, बजरंग तंवर, हेमंत कच्छावा, गणेश श्रीमाली, पवन सुथार, मदन सोनी, भव्य भाटी, मोहित आचार्य, आदि साथ रहे