नैतिकता के आधार पर योगी जी दे इस्तीफा राष्ट्रपति शासन हो लागू

आगरा शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी आगरा द्वारा गुंडे बदमाशों और भू माफियाओं द्वारा कानपुर में पुलिस बल पर चलाई गई गोलियों के कारण पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए इस संबंध में जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आगरा श्रीमती मनोज ने शहीद हुए जवानों के परिवारों को शोक संवेदना व्यक्त की और सरकार से मांग की के प्रत्येक परिवार को एक करोड़ रूपया और उनके परिवारी जन को सरकारी नौकरी दी जाए
जिला अध्यक्ष श्रीमती दीक्षित ने कहा हे प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदहाल स्थिति में है गुंडे मवाली सरेआम सड़कों पर हत्या पर हत्या किए जा रहे हैं और योगी सरकार इन अपराधियों का पोषण कर रही है योगी जी को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए।

शहीद हुए जवानों मैं एक जवान मेरे जिले आगरा का फतेहाबाद तहसील का गांव पांडे की पोकर का दलित परिवार का बबलू सिंह पुत्र श्री छोटेलाल है जिनके शोक संतप्त परिवार को जाकर मिली और उन्हें सांत्वना प्रदान की तथा उनकी श्रद्धा सुमन अर्पित किए
साथ में अमित सिंह दीपक शर्मा अरुण शर्मा बाबू सिंह राजावत भीकाराम नगाइच राधेझा रामसेवक वर्मा गौतम सिंह निषाद आदि साथ रहे